Chhattisgarh: Controversy over Jindal mine, attack on female TI
रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में जिंदल कोयला खदान को लेकर चल रहा विरोध अब उग्र हो गया है। तमनार क्षेत्र में आंदोलन कर रहे ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। इस घटना में टीआई कमला पुसाम गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रदर्शनकारियों ने मौके पर बस और कार में आग भी लगा दी।
घटना की सूचना मिलते ही एसपी मौके के लिए रवाना हो गए हैं। हालात को देखते हुए घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रदर्शन अभी भी जारी बताया जा रहा है और इलाके में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है।
दरअसल, रायगढ़ जिले में 8 दिसंबर को जिंदल कोयला खदान को लेकर हुई नियमविरुद्ध जनसुनवाई के विरोध में ग्रामीण लगातार आंदोलन कर रहे हैं। सोमवार को भी तमनार के मनार सीएचपी चौक पर प्रदर्शन चल रहा था। इसी दौरान आंदोलन को समाप्त कराने के लिए पुलिस बल पहुंचा, जिसे देखकर प्रदर्शनकारी भड़क उठे और पुलिस पर हमला कर दिया।
हमले में टीआई कमला पुसाम को गंभीर चोटें आई हैं। वहीं, गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने घटनास्थल पर खड़ी बस और कार को आग के हवाले कर दिया। स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया है।
