Chhattisgarh liquor scam | ED की 29,800 पन्नों की चार्जशीट दाखिल

Spread the love

Chhattisgarh liquor scam | ED files 29,800-page chargesheet

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ा कदम उठाते हुए कोर्ट में करीब 29 हजार 800 पन्नों की अंतिम चार्जशीट दाखिल कर दी है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर 82 आरोपियों के खिलाफ चालान पेश किया गया है। अब इस हाई-प्रोफाइल केस का ट्रायल शुरू होने जा रहा है।

ED की जांच के मुताबिक यह घोटाला 3200 करोड़ रुपये से ज्यादा का है। एजेंसी ने ACB में दर्ज FIR के आधार पर जांच करते हुए दावा किया है कि तत्कालीन भूपेश सरकार के कार्यकाल में IAS अफसर अनिल टुटेजा, आबकारी विभाग के MD एपी त्रिपाठी और कारोबारी अनवर ढेबर के सिंडिकेट के जरिए पूरे सिस्टम को मैनेज किया गया।

क्या है शराब घोटाला?

ED का आरोप है कि शराब बिक्री, कमीशन और सप्लाई चेन के जरिए अवैध वसूली की गई। इस पूरे नेटवर्क में नेता, अफसर और कारोबारी शामिल थे, जिससे सरकार को भारी राजस्व नुकसान हुआ।

अब तक कौन-कौन गिरफ्तार?

इस केस में अब तक कई बड़े नाम जेल जा चुके हैं। इनमें पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा, पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल, पूर्व IAS अनिल टुटेजा, कारोबारी अनवर ढेबर, सौम्या चौरसिया शामिल हैं। इसके अलावा आबकारी विभाग के 28 अधिकारी भी आरोपी बनाए गए थे, जिन्हें सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल चुकी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *