Railway Fare Hike | आज से मेल-एक्सप्रेस ट्रेन का किराया बढ़ा, लंबी दूरी महंगी

Spread the love

Railway Fare Hike | Mail-Express train fares hiked from today, long distances become more expensive

रायपुर, 26 दिसंबर। भारतीय रेलवे ने लंबी दूरी की मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों का किराया बढ़ा दिया है। नए बदलाव के तहत नॉन-एसी और एसी श्रेणियों में प्रति किलोमीटर 1 से 2 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। यह नया किराया आज 26 दिसंबर से लागू हो गया है।

किराया बढ़ने का सीधा असर लंबी दूरी के यात्रियों पर पड़ेगा। उदाहरण के तौर पर बिलासपुर-दिल्ली जैसी लंबी यात्रा पर स्लीपर कोच का किराया करीब 26 रुपये तक बढ़ जाएगा। स्लीपर के साथ-साथ प्रथम श्रेणी साधारण कोच का किराया भी बढ़ाया गया है। हालांकि, आरक्षण शुल्क, सुपरफास्ट अधिभार, जीएसटी और किराया राउंडिंग के नियमों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

रेलवे ने साफ किया है कि यह बढ़ा हुआ किराया केवल 26 दिसंबर 2025 या उसके बाद बुक किए गए टिकटों पर ही लागू होगा। पहले से बुक टिकटों पर यात्रियों से कोई अतिरिक्त राशि नहीं ली जाएगी। स्टेशनों पर किराया सूची भी नई दरों के अनुसार चस्पा की जाएगी।

किस श्रेणी में कितना बढ़ा किराया

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, 215 किलोमीटर तक की द्वितीय श्रेणी साधारण यात्रा पर कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है, जिससे दैनिक और कम दूरी के यात्रियों को राहत मिलेगी।

• 216 से 750 किमी: 5 रुपये बढ़ोतरी
• 751 से 1250 किमी: 10 रुपये
• 1251 से 1750 किमी: 15 रुपये
• 1751 से 2250 किमी: 20 रुपये की बढ़ोतरी

बिलासपुर-दिल्ली रूट पर पड़ेगा असर

बिलासपुर से दिल्ली के बीच करीब 9-10 ट्रेनें चलती हैं, जिनमें राजधानी, संपर्क क्रांति, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, उत्कल एक्सप्रेस, हीराकुंड और हमसफर एक्सप्रेस शामिल हैं। इस रूट पर रोजाना 5 से 7 हजार यात्री सफर करते हैं। किराया बढ़ने से अब इन यात्रियों की जेब पर सीधा असर पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *