रायपुर, छत्तीसगढ़ बंद के दौरान राजधानी में हालात बिगड़ते नजर आए। बंद कराने निकले कार्यकर्ताओं ने रायपुर के मैग्नेटो मॉल में घुसकर जमकर हंगामा और तोड़फोड़ की। मॉल में क्रिसमस को लेकर की गई सजावट और तैयारियों को नुकसान पहुंचाया गया, जिससे वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारियों ने सजावट के विरोध में नाराजगी जताते हुए सामान फेंक दिया, जिससे विवाद की स्थिति बन गई। इसी दौरान ब्लिंकिट सेवा शुरू किए जाने के विरोध में कर्मचारियों से मारपीट की भी सूचना है।
तेलीबांधा थाना प्रभारी अविनाश सिंह ने बताया कि यह घटना कुछ देर पहले की है। रायपुर बंद के समर्थन में निकले कुछ लोगों द्वारा तोड़फोड़ की गई है, हालांकि अब तक मॉल प्रबंधन की ओर से कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। शिकायत मिलने पर पूरे मामले की जांच कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
बस अड्डे पर भी हंगामा
इधर, सर्व समाज के कार्यकर्ता अंतरराज्यीय बस अड्डे पहुंचे और बसों के संचालन पर रोक लगाई। इस दौरान जमकर हंगामा हुआ और कुछ बसों में तोड़फोड़ की खबर भी सामने आई है, लेकिन अभी तक पुलिस में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं हुई है।
आमानाका इलाके में पेट्रोल पंप बंद कराने को लेकर भी कुछ देर तक माहौल तनावपूर्ण रहा। वहीं व्यापारियों के समर्थन के चलते शहर के कई इलाकों में सुबह से ही दुकानें और बाजार बंद नजर आए।
