Chhattisgarh | छेड़छाड़ के आरोप के बीच भागते वक्त चौथी मंज़िल से गिरा छात्र

Spread the love

Chhattisgarh: Student falls from fourth floor while running away after being accused of molestation

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्थित कलिंगा यूनिवर्सिटी से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यूनिवर्सिटी की इमारत से गिरकर नाइजीरिया मूल के छात्र की मौत हो गई। सूचना मिलते ही मंदिर हसौद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है।

मृतक छात्र की पहचान नाइजीरियन नागरिक सैम के रूप में हुई है, जो कलिंगा यूनिवर्सिटी में एमबीए सेकेंड ईयर का छात्र था। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, 22 दिसंबर को सैम पर एक विदेशी मूल की छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप लगा। इसी दौरान छात्रा का बॉयफ्रेंड वहां पहुंच गया। बताया जा रहा है कि बॉयफ्रेंड को देखते ही सैम बिल्डिंग से कूदकर भागने की कोशिश कर रहा था, तभी पैर फिसलने से वह ऊंचाई से नीचे गिर गया और उसकी मौके पर ही हालत गंभीर हो गई। बाद में उसकी मौत हो गई।

घटना के बाद छात्रा और उसका बॉयफ्रेंड वहां से फरार हो गए और बाद में दोनों ने भिलाई थाने में सरेंडर किया। चूंकि घटना रायपुर की है, इसलिए भिलाई पुलिस ने मामले की सूचना रायपुर पुलिस को दी। दोनों को रायपुर लाकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

इधर, जैसे ही छात्रा और उसके बॉयफ्रेंड के सरेंडर की खबर फैली, मृतक सैम के साथी बड़ी संख्या में थाने पहुंच गए। छात्रों ने इस मौत को हादसा नहीं बल्कि हत्या बताया है। उनका आरोप है कि सैम को छात्रा और उसके बॉयफ्रेंड ने बुलाया था और विवाद के बाद उसे कॉलेज की चौथी मंज़िल से नीचे फेंक दिया गया।

फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है यह हादसा था या फिर हत्या, इसका खुलासा जांच के बाद ही होगा। छात्र की मौत के बाद यूनिवर्सिटी परिसर में शोक का माहौल है। पुलिस मृतक के परिजनों से संपर्क कर रही है और मामले की गंभीरता से जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *