Chhattisgarh: BJP leader Akshay Garg attacked with sharp-edged weapon, dies
कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक सनसनीखेज हत्याकांड सामने आया है। कटघोरा थाना क्षेत्र के बड़े तेवड़ा गांव में वरिष्ठ भाजपा नेता, जनपद सदस्य और ठेकेदार अक्षय गर्ग की अज्ञात हमलावरों ने निर्मम हत्या कर दी। घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव और आक्रोश का माहौल है।
मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह करीब 9 से 10 बजे के बीच अक्षय गर्ग ग्राम केशलपुर में अपनी PMGSY सड़क निर्माण साइट का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इसी दौरान एक काले रंग की कार में सवार होकर आए तीन नकाबपोश हमलावरों ने उन पर धारदार हथियारों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
हमले में अक्षय गर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन अत्यधिक रक्तस्राव के कारण रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही कटघोरा थाना प्रभारी धर्म नारायण तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। अस्पताल परिसर में परिजनों और समर्थकों की भारी भीड़ जमा हो गई है।
हत्या के बाद कटघोरा सहित आसपास के क्षेत्रों में तनाव की स्थिति बनी हुई है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में नाकेबंदी कर दी है। फिलहाल हत्या के पीछे के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी हुई है।
