November 1, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

जुआरी निकला सांसद प्रतिनिधि : जंगल में जमी थी महफ़िल, 2 लाख नगदी भी बरामद… एक और बड़ा नाम शामिल

1 min read
Spread the love

 

 

कोरबा । उरगा थाना क्षेत्र के कनकी के कठरापारा जंगल में जुआ खेलते पुलिस ने पांच जुआरियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 2 लाख रूपए नकदी भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में सांसद प्रतिनिधि भी शामिल हैं। इसकी जानकारी मिलने के बाद सांसद ज्योत्सना महंत ने भी कार्रवाई की है। उन्होंने सांसद प्रतिनिधि को पद से बाहर का रास्ता दिखाया है। इसकी सूचना कलेक्टर को भी दे दी गई है।

बता दे कि सांसद प्रतिनिधि का नाम हृदय शंकर है। आरोपियों में एक कबाड़ का बड़ा कारोबारी भी शामिल है। पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

उरगा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कनकी के कठरापारा जंगल में जुआ खेलने की मिली सूचना पर रविवार की रात को थाना प्रभारी लखनलाल पटेल पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर दबिश दिए। उस वक्त जुआरी अंधेरे में मोमबत्ती जला कर जुआ खेल रहे थे। पुलिस को देखते ही जुआरियों में हड़कंप मच गया और भागने लगे।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम-

1. सांसद प्रतिनिधि हृदयशंकर (48) निवासी रजगामार

2. कबाड़ व्यवसायी मोहम्मद अशरफ (43) निवासी पुरानी बस्ती कोरबा

3. आजम खान (38) निवासी आरएसएस नगर,

4. विजय स्वामी (32) निवासी राताखार,

5. सैय्यद रियाज (40)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *