Chhattisgarh: 3800-page chargesheet filed against Chaitanya Baghel
रायपुर। ईओडब्ल्यू ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल के खिलाफ आज विशेष न्यायालय में एक और चार्जशीट दाखिल की है। यह चार्जशीट 3800 पेज की है और इसमें शराब घोटाले के मामले में चैतन्य को 200-250 करोड़ रुपए मिलने का खुलासा किया गया है।
ईओडब्ल्यू की कार्रवाई से पहले, सौम्या चौरसिया और निरंजन दास को पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया गया था।
चार्जशीट में शराब घोटाले की पूरी जांच और वित्तीय लेन-देन के दस्तावेज शामिल हैं। मामले की सुनवाई अब विशेष न्यायालय में आगे होगी और इस मामले पर राजनीतिक और मीडिया नजर बनी हुई है।
