Chhattisgarh | दंतेवाड़ा में सुकमा SDOP पर चाकू से हमला, आरोपी हिरासत में

Spread the love

Chhattisgarh: Sukma SDOP attacked with knife in Dantewada, accused in custody

रायपुर, 19 दिसंबर 2025। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में शुक्रवार को एक सनसनीखेज घटना घटी। सुकमा जिले में पदस्थ एसडीओपी तोमेश वर्मा पर अज्ञात युवक ने चाकू से हमला कर दिया। यह घटना दंतेवाड़ा शहर के टीवीएस शोरूम के पास हुई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।

घायल एसडीओपी को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने हमलावर को त्वरित कार्रवाई करते हुए दंतेवाड़ा थाना में हिरासत में ले लिया। आरोपी की पहचान रविशंकर साहू, निवासी दुर्ग के रूप में हुई है। शुरुआती जांच में पता चला कि वह सुकमा से एसडीओपी का पीछा करते हुए दंतेवाड़ा पहुंचा था।

सूत्रों के अनुसार, एसडीओपी तोमेश वर्मा सुकमा के जगरगुण्डा थाना क्षेत्र में पदस्थ हैं और दंतेवाड़ा किसी प्रकरण की विवेचना के लिए आए थे। बताया गया कि हमलावरों ने एसडीओपी को करीब तीन घंटे तक वाहन में रोक रखा और मौका पाकर चाकू से हमला किया।

पिछले साल एसडीओपी तोमेश वर्मा पर एक महिला द्वारा बलात्कार का आरोप लगाया गया था और वे अग्रिम जमानत पर बताए जा रहे हैं। शुरुआती जानकारी के अनुसार, उस महिला के साथ ही आरोपी युवक दंतेवाड़ा आया था, जिससे यह हमला संभवतः व्यक्तिगत विवाद और पुरानी शिकायतों से जुड़ा माना जा रहा है।

पुलिस और प्रशासन ने मामले को अत्यंत संवेदनशील बताया है और हर पहलू से जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *