Chhattisgarh | 2-3 नक्सलियों के ढेर होने की खबर

Spread the love

Chhattisgarh: 2-3 Naxals killed in the incident

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में DRG जवानों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ चल रही है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक इस मुठभेड़ में 2 से 3 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है, जबकि कुछ अन्य के घायल होने की भी सूचना मिल रही है। हालांकि, पुलिस की ओर से अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

पुलिस को इनपुट मिला था कि गोलापल्ली इलाके के जंगलों में भारी संख्या में नक्सली मौजूद हैं। इसी सूचना के आधार पर DRG के जवान सर्च ऑपरेशन पर निकले थे। 18 दिसंबर की सुबह जैसे ही जवान इलाके में पहुंचे, घात लगाए बैठे माओवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी।

जवानों ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की। सुबह से दोनों ओर से रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है। सूत्रों के अनुसार, मारे गए नक्सलियों में एक एरिया कमेटी मेंबर (ACM) कैडर का नक्सली हो सकता है, जिस पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित था।

फिलहाल इलाके में सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन जारी है और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *