Raipur Bilaspur Highway | रायपुर–बिलासपुर हाईवे हुआ और आसान, NHAI के रखरखाव से यात्रियों को राहत

Spread the love

Raipur Bilaspur Highway | Raipur-Bilaspur Highway becomes easier, NHAI maintenance brings relief to commuters

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर को बिलासपुर से जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग अब पहले से ज्यादा सुरक्षित, सुगम और आरामदायक हो गया है। प्रदेश के सबसे व्यस्त और अहम हाईवे में शामिल इस मार्ग पर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) द्वारा लगातार और योजनाबद्ध रखरखाव किया जा रहा है, जिससे यात्रियों को बड़ी राहत मिली है।

कंसल्टेंट की निगरानी में चलता है रखरखाव

NHAI की ओर से रायपुर–बिलासपुर हाईवे पर नियमित पैचवर्क, ड्रेनेज सफाई और रोड मार्किंग का काम कराया जा रहा है। भारी ट्रैफिक के बावजूद सड़क की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए तकनीकी कंसल्टेंट टीम से समय-समय पर जांच कराई जाती है।

वर्ष 2024-25 में कंसल्टेंट टीम ने 2136 जगहों पर पैनल रिप्लेसमेंट की सिफारिश की थी, जिसे समय पर पूरा किया गया। वहीं 2025-26 में अब तक 3616 स्थानों में से करीब 1520 पैनल बदले जा चुके हैं, शेष पर काम जारी है। बेहतर रखरखाव के लिए ‘रिस्क एंड कॉस्ट’ शर्तों पर नया टेंडर भी जारी किया गया है।

मवेशियों से होने वाली दुर्घटनाओं पर लगाम

हाईवे पर मवेशियों की वजह से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुरूप कदम उठाए जा रहे हैं। रायपुर से बिलासपुर के बीच 20 ऐसे स्थान चिन्हित किए गए हैं, जहां मवेशियों के कारण हादसों की आशंका ज्यादा रहती है। इन जगहों पर क्रैश बैरियर लगाए गए हैं। साथ ही सोलर लाइटिंग, सोलर ब्लिंकर, ट्रांसफर बार मार्किंग और चेतावनी संकेतक बोर्ड भी लगाए जा रहे हैं।

ब्लैक स्पॉट्स पर खास फोकस

रायपुर–बिलासपुर नेशनल हाईवे पर कुल 11 ब्लैक स्पॉट्स चिन्हित किए गए हैं। इन दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में सुरक्षित और निर्बाध यात्रा के लिए अंडरपास और सर्विस लेन का निर्माण कराया जा रहा है।

ग्रीन कॉरिडोर बन रहा हाईवे

हाईवे को हराभरा और खूबसूरत बनाने के लिए बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण किया जा रहा है। वर्ष 2025-26 में अब तक 19,286 पौधे लगाए जा चुके हैं। मीडियन में तिकोमा, बोगनवेलिया और गुलमोहर, जबकि सड़क किनारे नीम, कचनार, अमलताश, पीपल और बरगद जैसे छायादार पेड़ लगाए गए हैं, जिससे सफर अब और मनमोहक हो गया है।

टोल प्लाजा पर हेल्थ कैंप

NHAI की ओर से जनहित को ध्यान में रखते हुए टोल प्लाजा पर समय-समय पर स्वास्थ्य शिविर भी लगाए जा रहे हैं। इनमें ड्राइवरों और यात्रियों के लिए मुफ्त नेत्र जांच, ब्लड प्रेशर जांच और सामान्य स्वास्थ्य परामर्श की सुविधा दी जाती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *