Chhattisgarh: Attack on adulterated milk mafia in Raipur, 6.3 tonnes of fake products seized
रायपुर। आम लोगों की सेहत से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। रायपुर जिले के अलग-अलग इलाकों में स्थित डेयरी दुकानों और खाद्य इकाइयों पर छापेमारी कर नकली और अमानक दूध उत्पादों का भारी भंडार पकड़ा गया है।
खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने कार्रवाई के दौरान 6,350 किलो नकली खोवा, पनीर, एनालॉग चीज, लस्सी और कलाकंद जब्त किया है। जब्त किए गए मिलावटी खाद्य पदार्थों की बाजार कीमत करीब 14 लाख 63 हजार 500 रुपये आंकी गई है।
अधिकारियों के मुताबिक, लंबे समय से जिले में नकली और अमानक दूध उत्पादों के भंडारण और बिक्री की शिकायतें मिल रही थीं। इसी गुप्त सूचना के आधार पर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने अलग-अलग जगहों पर एक साथ दबिश देकर यह कार्रवाई की।
फिलहाल जब्त किए गए खाद्य पदार्थों के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद संबंधित कारोबारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई के बाद डेयरी कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
