Chhattisgarh: Deepak Tandon under pressure, video of beating goes viral amid warrant
रायपुर। महिला DSP कल्पना वर्मा पर रिश्वत और ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाने वाले होटल कारोबारी दीपक टंडन की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। पहले उनके खिलाफ 28 लाख की धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तारी का वारंट जारी हुआ, वहीं अब उनका मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो में मारपीट का दृश्य
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दीपक टंडन की जमकर पिटाई हो रही है। यह घटना 2024 की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, दीपक टंडन ने जमीन के नाम पर लोगों से लाखों रुपए की ठगी की थी। जब पीड़ित पैसों की वसूली के लिए पहुंचे तो कारोबारी ने उनका अपमान किया, जिसके बाद लोगों ने उनका विरोध करते हुए उन्हें पीटा।
महिला DSP पर गंभीर आरोप
हाल ही में दीपक टंडन ने दंतेवाड़ा की महिला DSP कल्पना वर्मा पर धोखाधड़ी, ब्लैकमेलिंग और ढाई करोड़ की हड़पने का आरोप लगाया। उन्होंने संबंधित थाने में शिकायत दर्ज कराई और मामले में जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की।
28 लाख की धोखाधड़ी और गिरफ्तारी का वारंट
कोरबा के महेंद्र सिंह ने 2020 में दीपक टंडन पर 28 लाख की धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था। नोटिस जारी होने के बावजूद दीपक टंडन पेश नहीं हुए, जिसके कारण न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी कटघोरा ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया।
इस घटना के बाद दीपक टंडन का मामला लगातार चर्चा में है और न्यायालयिक प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई जारी है।
