Raipur Police Transfer | 9 Inspector level officers transferred …
रायपुर। राजधानी रायपुर जिले में पुलिस विभाग में देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। एसएसपी रायपुर ने आधी रात को आदेश जारी करते हुए 9 इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। कई थानों के प्रभार बदले गए हैं, जबकि कुछ थानेदारों को लाइन अटैच भी किया गया है।
सबसे बड़ा बदलाव क्राइम ब्रांच में किया गया है। क्राइम ब्रांच प्रभारी परेश पांडे को उनके प्रभार से हटा दिया गया है। सूत्रों के अनुसार, ब्रांच से मिल रही लगातार शिकायतों के चलते उन्हें हटाया गया है। उनकी जगह सचिन सिंह को नया क्राइम ब्रांच प्रभारी नियुक्त किया गया है।
जारी आदेश के अनुसार, अन्य थानों में भी निरीक्षकों के प्रभार बदले गए हैं। पुलिस विभाग के भीतर यह फेरबदल कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाने और विभागीय कार्यों में तेजी लाने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
