Chhattisgarh: Frustrated by not getting a token, a farmer attempted suicide by slitting his throat.
महासमुंद, 6 दिसंबर 2025। जिले के ग्राम पंचायत बोडरीदादर सेनभांठा में धान बेचने के लिए टोकन न कट पाने से किसान मनबोध गांडा ने आत्महत्या करने का प्रयास किया। मानसिक रूप से हताश किसान ने ब्लेड से अपना गला काट लिया। गंभीर हालत में उसे 112 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागबहरा में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, मनबोध गांडा कई दिनों से च्वाइस सेंटर जाकर ऑनलाइन टोकन कटाने का प्रयास कर रहा था, लेकिन सिस्टम में उसका नाम नहीं दिखा। स्टाफ ने दस्तावेज अपडेट करने की सलाह दी। लगातार असफल प्रयासों से हताश किसान ने शुक्रवार सुबह यह गंभीर कदम उठाया।
घटना के बाद ग्रामीणों और परिवार ने तुरंत 112 को सूचना दी। डॉक्टरों ने बताया कि किसान की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।
किसान संगठनों ने टोकन प्रक्रिया में तकनीकी खामियों और असंगत व्यवस्थाओं पर चिंता जताई है, और कहा कि इससे किसानों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
