Chhattisgarh | थाने से फरार आरोपी, रायपुर पुलिस नाकाम …

Spread the love

Chhattisgarh | Accused absconding from police station, Raipur police failed…

रायपुर, 6 दिसंबर 2025। राजधानी रायपुर में बड़ी लापरवाही सामने आई है। सरस्वती नगर थाने में एनडीपीएस एक्ट के दो आरोपी पुलिस कस्टडी से हथकड़ी सहित फरार हो गए। घटना सामने आते ही पूरे थाने में हड़कंप मच गया और पुलिस टीम उनकी तलाश में जुट गई है।

पूछताछ के दौरान मौके का फायदा उठाकर भागे आरोपी

जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के मामले में खेलावन साहू और गुरप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया था। शनिवार को दोनों को पूछताछ के लिए थाने में हथकड़ी लगाकर बैठाया गया था, लेकिन इसी दौरान दोनों ने पुलिस को चकमा दिया और हथकड़ी समेत भाग निकले।

पुराने आपराधिक रिकॉर्ड वाले शातिर बदमाश

दोनों आरोपियों के खिलाफ पहले भी एनडीपीएस एक्ट के मामले दर्ज हैं। यही नहीं, वे पहले भी जेल जा चुके हैं। इसके बाद भी उन्हें थाने में पर्याप्त सुरक्षा में न रखना पुलिस की गंभीर चूक मानी जा रही है।

पुलिस की कई टीमें तलाशी में जुटीं

फरारी का पता चलते ही सरस्वती नगर थाना पुलिस समेत कई टीमों ने आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। शहर के एंट्री और एग्जिट पॉइंट पर भी अलर्ट जारी किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *