केशकाल | केशकाल की बेटी मनप्रीत चौधरी ने एलएलएम में प्राप्त किया स्वर्ण पदक ! नगरवासियों को गौरान्वित….

Spread the love
नीरज उपाध्याय/केशकाल:- केशकाल की बेटी मनप्रीत चौधरी ने एक बार फिर केशकाल समेत पूरे कोंडागांव जिले का नाम रौशन किया है। जी हां, मनप्रीत ने स्व. अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर में पढ़ाई करते हुए अपनी कड़ी मेहनत, समर्पण और लगन के परिणामस्वरूप मास्टर ऑफ लॉ (एलएलएम) में पूरे विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। विश्वविद्यालय के छठवें दीक्षांत समारोह में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल एवं कुलाधिपति रमेन डेका, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू, डिप्टी सीएम अरुण साव, शिक्षामंत्री टंकराम वर्मा, विश्विद्यालय के कुलपति एवं कुलसचिव की मौजूदगी में केशकाल की बेटी मनप्रीत चौधरी को स्वर्ण पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया।
बचपन से ही मेधावी छात्रा रही हैं मनप्रीत- 
गौरतलब है कि केशकाल निवासी व्यापारी ठाकुर राम चौधरी की सुपुत्री मनप्रीत चौधरी बचपन से ही मेधावी छात्रा रही हैं। उनकी प्रारंभिक शिक्षा केशकाल के शिप्रा विद्यालय में हुईं। 9वीं से 12वीं तक उन्होंने युगांतर पब्लिक स्कूल राजनांदगांव से शिक्षा प्राप्त किया। इसके बाद मनप्रीत ने वर्ष 2022 में हैदराबाद के इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट ऑफ इंडिया में पढ़ाई करते हुए 99.4% अंक के साथ एलएलबी की डिग्री हासिल की। वर्ष 2024 में एलएलएम की पढ़ाई के लिए मनप्रीत ने अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर में दाखिला लिया। जहां उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सर्वाधिक अंक हासिल कर प्रथम स्थान के साथ साथ स्वर्ण पदक भी प्राप्त किया है।
परिजनों एवं शिक्षकों के प्रति जताया आभार- 
इस सम्बंध में मनप्रीत चौधरी ने बताया कि मैं अपने माता-पिता का हृदय से धन्यवाद करना चाहती हूँ। क्योंकि उन्होंने मुझे पढ़ाई के लिए बाहर भेजा, ताकि मैं अपने सपनों को पूरा कर सकूँ और इस मुकाम तक पहुँच सकूँ। उन्होंने हर कदम पर मेरा साथ दिया, मेरी पढ़ाई, मेरे सपने और मेरी कठिन मेहनत, हर बात में उनका विश्वास मेरे लिए सबसे बड़ी शक्ति रहा है। आज जब मैं विधि स्नातकोत्तर में स्वर्ण पदक की उपाधि प्राप्त कर रही हूँ, तो यह केवल मेरी सफलता नहीं, बल्कि मेरे माता-पिता के त्याग, समर्थन और विश्वास की भी जीत है। साथ ही मैं अपने परिवार, अपने शिक्षकों तथा उन सभी लोगों की भी आभारी हूँ जिन्होंने समय-समय पर मेरा उत्साह बढ़ाया, मुझे प्रेरणा दी और मुझ पर विश्वास बनाए रखा। यह पूरा सफर मेरे लिए अत्यंत भावुक और बहुत ही विशेष रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *