Chhattisgarh | राजभवन में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात

Spread the love

Vishnu Deo Sai News, Ramnath Kovind Meeting, Chhattisgarh Rajbhavan, Vision 2047 Chhattisgarh

रायपुर, 4 दिसंबर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज राजभवन में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान छत्तीसगढ़ के विकास, सुशासन और भविष्य की रणनीतियों पर विस्तृत चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविंद जी का मार्गदर्शन अत्यंत प्रेरक रहा।

मुख्यमंत्री साय ने पूर्व राष्ट्रपति की सरलता, दूरदृष्टि और राष्ट्रहित के प्रति समर्पण को प्रेरणास्रोत बताते हुए कहा कि उनकी सलाह राज्य के लिए दिशा-निर्देशक है।

वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी ने बैठक को बनाया और उपयोगी

इस मुलाकात के दौरान राज्यपाल रमेन डेका, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, पूर्व राज्यपाल रमेश बैस भी उपस्थित रहे, जिससे यह संवाद और अधिक प्रभावी और सार्थक बन गया।

छत्तीसगढ़ विजन 2047 की ओर मजबूत कदम

बैठक में मुख्यमंत्री ने बताया कि छत्तीसगढ़ विजन 2047 के लक्ष्य पर दृढ़ता से अग्रसर है और राज्य सरकार विकास के हर मोर्चे पर गति ला रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *