Chhattisgarh | Chief Minister Vishnu Dev Sai paid a courtesy visit to the toppers of CG Public Service Commission 2024.
रायपुर, 3 दिसंबर 2025। राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) 2024 के टॉप 10 अभ्यर्थियों ने सौजन्य भेंट की। मुख्यमंत्री ने सभी चयनित विद्यार्थियों और उनके परिजनों को बधाई दी और उन्हें भविष्य में लोकहित में कार्य करने की प्रेरणा दी।
छात्रों से संवाद
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने टॉपर अभ्यर्थियों से उनकी तैयारी, परीक्षा में आने वाली चुनौतियों और भविष्य की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मेहनत, अनुशासन और सकारात्मक सोच के कारण ही यह सफलता मिली है।
लोकसेवा की भूमिका पर जोर
मुख्यमंत्री ने छात्रों को याद दिलाया कि अब उनकी भूमिका लोकसेवक की होगी। उन्होंने कहा कि उन्हें धैर्य, विनम्रता और संवेदनशीलता के साथ आम जनता की सेवा करनी होगी और प्रशासन में विश्वास बनाए रखना होगा।
पारदर्शिता और गुणवत्ता
श्री साय ने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की परीक्षाएं पूरी पारदर्शिता के साथ आयोजित की जाती हैं, और परीक्षा परिणाम में इसका स्पष्ट प्रभाव देखा जा सकता है।
टॉपरों की प्रतिक्रिया
छात्रों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात के लिए आभार व्यक्त किया और भरोसा दिलाया कि वे पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ प्रदेश की जनता की सेवा करेंगे। इस अवसर पर विधायक ललित चंद्राकर और राजभाषा अधिकारी छगन लाल नागवंशी भी उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग 2024 के टॉप 10 चयनित अभ्यर्थी
देवेश प्रसाद साहू, स्वप्निल वर्मा, यशवंत कुमार देवांगन, पोलेश्वर साहू, पारस शर्मा, शताक्षी पाण्डेय, अंकुश बैनर्जी, सृष्टि गुप्ता, प्रशांत वर्मा और सागर वर्मा।
