Raipur Murder | Drunk youth stabbed to death
रायपुर। राजधानी रायपुर में चाकूबाजी और हत्या के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। उरला थाना क्षेत्र में बीती रात एक और खौफनाक वारदात सामने आई, जहां 24 वर्षीय युवक फुल्लम सिंह गोंड की बेरहमी से चाकू मारकर हत्या कर दी गई। घटना गुमा बाना रोड स्थित सिंघानिया पेट्रोल पंप के पास हुई।
बाइक से धक्का, फिर ताबड़तोड़ चाकू के वार
जानकारी के अनुसार मृतक फुल्लम सिंह मध्यप्रदेश के डिंडौरी का रहने वाला था और रायपुर में प्राइम इस्पात में काम करता था। वारदात से पहले वह शराब के नशे में गाली देते हुए बाइक चला रहा था। इसी दौरान किसी ने उसे बाइक से धक्का दिया, जिसके बाद विवाद बढ़ा और हमलावरों ने उस पर लगातार चाकू से कई वार कर दिए।
युवक के पीठ, पेट और सीने पर ताबड़तोड़ चाकू मारे गए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
दो नाबालिग समेत तीन हिरासत में
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने प्राथमिक जांच के आधार पर तीन युवकों को हिरासत में लिया है, जिनमें दो नाबालिग शामिल हैं। पूछताछ जारी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
