FEF Miss Entrepreneur India Grand Finale in Mumbai, Finalists of Delhi-Mumbai Auditions Announced
मुंबई। FEF मिस एंटरप्रेन्योर इंडिया ने दिल्ली और मुंबई ऑडिशन के फाइनलिस्टों की घोषणा कर दी है। ये फाइनलिस्ट इस दिसंबर मुंबई में आयोजित होने वाले ग्रैंड फिनाले और क्राउनिंग सेरेमनी में हिस्सा लेंगे।
देशभर से प्रतिभाशाली महिला उद्यमियों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, जिन्होंने अपने नए विचार, जुनून और व्यावसायिक क्षमता का प्रदर्शन किया। कठोर मूल्यांकन प्रक्रिया के बाद जूरी ने सबसे संभावनाशील प्रतिभागियों का चयन किया।
प्रतियोगिता की जूरी में फैशन, व्यवसाय और मनोरंजन क्षेत्र के विशेषज्ञ शामिल थे, जिनमें प्रसिद्ध डिजाइनर समंत चौहान, फैशन एक्सपर्ट गौरव जाग्टियानी, कोरियोग्राफर रश्मि विर्मानी और वाहबिज मेहता, स्टाइलिस्ट ईशा अमीन और भरत गुप्ता, सुपरमॉडल्स दीप्ति गुर्जराल और कृष्णा सोमानी, Toabh Talent की संस्थापक संगीता भाटिया और प्रसिद्ध महिला उद्यमी मंजू यागनिक व सोनाली दुगर शामिल थे।
FEF के चेयरमैन वागीश पाठक ने कहा, “FEF मिस एंटरप्रेन्योर इंडिया महिलाओं को उनके विचार, महत्वाकांक्षा और व्यवसायिक दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने का मंच प्रदान करता है। हमारा उद्देश्य केवल एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि एक लॉन्चपैड देना है, जहां मेंटरशिप, फंडिंग और वास्तविक अवसर मिलें। हम पेजेंट्री को उद्यमिता और नवाचार के साथ जोड़कर भारत की भविष्य की महिला नेताओं को प्रस्तुत करना चाहते हैं।”
इस वर्ष प्रतियोगिता के पांच विजेताओं को उनके स्टार्टअप या व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए 25 लाख रुपये की सीड फंडिंग दी जाएगी। इसके अलावा, शीर्ष दो प्रतिभागियों को OTT सीरीज Pitch to Get Rich के दूसरे सीजन में अपने व्यावसायिक आइडिया पेश करने का अवसर मिलेगा।
प्रतिभा, संकल्प और नवीन विचारों के साथ, यह फिनाले भारत की अगली पीढ़ी की महिला उद्यमियों का प्रेरणादायक उत्सव साबित होगा।
