Chhattisgarh | ‘Chhattisgarh Investor Connect’ conference begins in Delhi
रायपुर/नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आयोजित महत्वपूर्ण निवेशक सम्मेलन ‘छत्तीसगढ़ इन्वेस्टर कनेक्ट’ आज नई दिल्ली में शुरू हो गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शामिल होकर उद्योग जगत के प्रमुख प्रतिनिधियों से मुलाकातों का सिलसिला प्रारंभ किया।
सम्मेलन में स्टील सेक्टर, पर्यटन उद्योग सहित विभिन्न क्षेत्रों के नामी उद्योगपति और देश की प्रमुख कंपनियों के शीर्ष अधिकारी भाग ले रहे हैं। राज्य सरकार का मुख्य उद्देश्य निवेशकों के सामने छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति, उभरते आर्थिक अवसरों और निवेश–अनुकूल वातावरण को विस्तार से प्रस्तुत करना है।
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय निवेशकों से प्रत्यक्ष संवाद कर रहे हैं। उन्होंने राज्य में उद्योग स्थापित करने के लिए उपलब्ध सुविधाओं, पारदर्शी एवं स्थिर नीतियों, तीव्र गति से विकसित हो रहे इंफ्रास्ट्रक्चर और व्यवसाय के लिए सरल व समयबद्ध प्रक्रियाओं की विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ तेजी से उभरता हुआ औद्योगिक केंद्र है और सरकार निवेशकों को हर संभव समर्थन व सुविधा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। सम्मेलन के दौरान विभिन्न सेक्टरों में संभावित निवेश, नए प्रोजेक्ट और उद्योग स्थापना के प्रस्तावों पर सकारात्मक चर्चा जारी है। यह आयोजन राज्य में आने वाले वर्षों में बड़े पैमाने पर निवेश और रोजगार सृजन का आधार बनने की उम्मीद जगाता है।
