Chhattisgarh | Struggle, hard work and self-confidence are the keys to success – Finance Minister OP Chaudhary
रायपुर/रायगढ़। युवाओं के करियर निर्माण और उनके उज्ज्वल भविष्य को दिशा देने के उद्देश्य से रायगढ़ के रामलीला मैदान में आज एक भव्य करियर मार्गदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह आयोजन प्रदेश के वित्त मंत्री एवं रायगढ़ विधायक श्री ओपी चौधरी की विशेष पहल पर हुआ, जिसमें सुपर 30 के संस्थापक और देश के प्रख्यात गणितज्ञ पद्मश्री आनंद कुमार ने हजारों विद्यार्थियों को लक्ष्य, संघर्ष और सफलता का मूल मंत्र दिया।
“करियर निर्माण में लक्ष्य, मार्गदर्शन और मेहनत
अपने संबोधन में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने युवाओं को स्पष्ट लक्ष्य तय करने और योजनाबद्ध तरीके से तैयारी करने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि कठिनाइयाँ अक्सर जीवन में आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त करती हैं। कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने घोषणा की कि जिले के 100 से अधिक मेधावी विद्यार्थियों को 5-5 हजार रुपये स्वेच्छानुदान दिया जाएगा। घोषणा पर उपस्थित युवाओं ने तालियों से स्वागत किया।
“संघर्ष जितना कठिन, सफलता उतनी चमकदार” : आनंद कुमार
पद्मश्री आनंद कुमार ने युवाओं को अपने प्रेरणादायी संघर्ष की कहानी सुनाई, पिता के निधन के बाद पापड़ बेचना, आर्थिक तंगी में कैम्ब्रिज का अवसर खोना और कठिन हालात में भी आगे बढ़कर सुपर 30 की स्थापना करना। उन्होंने कहा कि संघर्ष, आत्मविश्वास और ईमानदार मेहनत ही सफलता की सबसे बड़ी पूंजी है।
उन्होंने सुपर 30 के छात्रों अभिषेक राज, शशि नारायण, निधि झा की कहानियाँ साझा कर बताया कि कठिन परिस्थितियों में भी सपना देखने और मेहनत करने वाले विद्यार्थी ही बड़ी उपलब्धियाँ हासिल करते हैं।
छात्रों का उत्साह, फ्लैशलाइट से स्वागत
रायगढ़ में आयोजित इस बड़े आयोजन में छात्रों ने मोबाइल फ्लैशलाइट से ऊर्जा भरा माहौल बनाया। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के चयनित अभ्यर्थियों, गोल्ड मेडलिस्ट्स, उत्कृष्ट विद्यार्थियों सहित कई प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में महापौर जीवर्धन चौहान, जनप्रतिनिधि, पार्षद और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी, एसपी दिव्यांग पटेल, जिला पंचायत सीईओ अभिजीत पठारे मौजूद रहे।
अगले चरण के कार्यक्रम 25 नवंबर को पुसौर और सरिया में
करियर मार्गदर्शन कार्यक्रम का अगला चरण 25 नवंबर को आयोजित होगा :
सुबह 8.30 बजे पुसौर के इंद्रप्रस्थ स्टेडियम में 40 स्कूल और 3 कॉलेज के विद्यार्थी शामिल होंगे
शाम 3.30 बजे सरिया में विशाल करियर मार्गदर्शन सत्र
यहां विद्यार्थी सीधे पद्मश्री आनंद कुमार से संवाद कर पाएंगे और लक्ष्य निर्धारण, समय प्रबंधन व प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी पर मार्गदर्शन प्राप्त करेंगे।
