Chhattisgarh Police Reshuffle | 21 पुलिसकर्मी का तत्काल ट्रांसफर

Spread the love

Chhattisgarh Police Reshuffle | Immediate transfer of 21 policemen

सक्ती। जिले में पुलिस विभाग में लंबे समय से चल रही जमावट पर आखिरकार कार्रवाई की गई है। एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए एक ही थाने में वर्षों से तैनात SI, ASI सहित 21 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर आदेश जारी कर दिया है।

जानकारी के अनुसार ये सभी पुलिसकर्मी लंबे समय से एक ही पद व एक ही थाने में कार्यरत थे। विभागीय कार्यकुशलता और निष्पक्षता बनाए रखने के लिए इन्हें अलग-अलग थाना और शाखाओं में भेजा गया है। आदेश जारी होते ही सभी पुलिसकर्मियों को तुरंत नई जगह जॉइन करने के निर्देश दिए गए हैं।

एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने कहा कि यह कार्रवाई पुलिसिंग को पारदर्शी और प्रभावी बनाने की दिशा में उठाया गया कदम है। जिले में समय-समय पर ऐसे रोटेशन किए जाएंगे ताकि व्यवस्था संतुलित बनी रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *