Chhattisgarh | Chief Minister Sai said in the program “Chhattisgarh 25 years unmatched”…
रायपुर, 22 नवंबर 2025। राजधानी रायपुर में आयोजित “छत्तीसगढ़ 25 साल बेमिसाल” कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने प्रदेश की 25 वर्ष की स्वर्णिम विकास यात्रा को याद करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की प्रगति में हर नागरिक की अहम भूमिका रही है। उन्होंने आश्वस्त किया कि राज्य सरकार प्रदेशवासियों के सपनों को साकार करने के लिए पूरी प्रतिबद्धता और दृढ़ संकल्प के साथ कार्य कर रही है।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि डबल इंजन सरकार ने पूरे प्रदेश, विशेषकर बस्तर में नक्सलवाद के उन्मूलन के लिए निर्णायक कदम उठाए हैं। सुरक्षा कैंपों के विस्तार से दुर्गम क्षेत्रों में विकास की रोशनी पहुँची है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में नक्सलवाद अब समाप्ति की ओर है और बस्तर भयमुक्त होकर विकास की मुख्यधारा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने बस्तर ओलम्पिक और बस्तर पंडुम जैसे आयोजनों का उल्लेख करते हुए कहा कि इन कार्यक्रमों ने बस्तर की संस्कृति और प्रतिभा को वैश्विक पहचान दिलाई है।
मुख्यमंत्री ने भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति का जिक्र करते हुए कहा कि पूर्व में हुई अनियमितताओं पर सख्त कार्रवाई की गई है और इसका सकारात्मक प्रभाव जनता के सामने है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की योजनाओं की बदौलत गरीब परिवारों को भूखमरी से राहत मिली और आज जरूरतमंदों को आवास उपलब्ध कराए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सरकार, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सुशासन के सपनों को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की लगभग सभी गारंटियों को पूरा किया जा चुका है। तेंदूपत्ता संग्राहकों के लिए ‘चरण पादुका योजना’ को फिर से शुरू कर दिया गया है, जिससे लाखों संग्राहकों को सीधा लाभ मिल रहा है।
नई उद्योग नीति का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री साय ने बताया कि अब तक राज्य सरकार को पौने आठ लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जिससे आने वाले वर्षों में बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन और औद्योगिक विकास की गति बढ़ेगी।
कार्यक्रम में प्रदेश के विकास में योगदान देने वाले विभिन्न संस्थानों और व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, मुख्यमंत्री के सलाहकार पंकज झा, प्रेस अधिकारी आलोक सिंह सहित बड़ी संख्या में प्रबुद्धजन मौजूद रहे।
