Chhattisgarh | राजनांदगांव में 56 लाख का अवैध धान जब्त

Spread the love

Chhattisgarh: Illegal paddy worth Rs 56 lakh seized in Rajnandgaon

रायपुर, 20 नवंबर 2025। समर्थन मूल्य पर धान खरीदी में गड़बड़ी रोकने प्रशासन की सख्ती तेज हो गई है। राजनांदगांव जिले में चल रहे विशेष अभियान के तहत अब तक 1,804 क्विंटल अवैध धान जब्त किया गया है, जिसकी कुल कीमत 55 लाख 92 हजार 400 रुपये आंकी गई है। कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि कोचियों और बिचौलियों से जब्त धान एवं वाहनों को धान खरीदी अवधि समाप्त होने के बाद ही मुक्त किया जाएगा।

इसी अभियान के दौरान 20 नवंबर को डोंगरगढ़ क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए 820 क्विंटल (2050 कट्टा) धान पकड़ा गया। इसमें खुर्सीपार उपार्जन केंद्र में ग्राम सेमरा के बिचौलिये द्वारा लाया गया 339 क्विंटल (949 कट्टा) मिलावटी ग्रीष्मकालीन धान भी शामिल था। यह कार्रवाई अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) डोंगरगढ़ की टीम द्वारा की गई।

जिले में अब तक कुल 1,804 क्विंटल धान और दो वाहन जब्त किए जा चुके हैं। अवैध परिवहन और बाजार में मिलावट रोकने के लिए 1500 मंडी लाइसेंसधारी व्यापारियों की सूची तैयार की गई है। एसडीएम, तहसीलदार, खाद्य विभाग और मंडी अधिकारी की संयुक्त टीमें लगातार दबिश देकर भंडारण और परिवहन की जांच कर रही हैं।

अवैध धान की आवाजाही रोकने राजनांदगांव के तीन अंतर्राज्यीय चेकपोस्ट—बोरतलाव, पाटेकोहरा और कल्लूबंजारी में चौबीसों घंटे निगरानी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *