छत्तीसगढ़ में होगा LOCKDOWN : 21 जुलाई के बाद लॉकडाउन का फैसला, कलेक्टर को सौंपा गया प्रभार
1 min read
रायपुर । शनिवार शाम राज्य की कैबिनेट ने बड़ा फैसला लेते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश में 21 जुलाई के बाद लॉकडाउन का फैसला लिया। लॉक डाउन करने का अधिकार कलेक्टर को दिया गया है।
बता दे कि जहां कोरोना संक्रमण सबसे ज्यादा है, वही लॉकडाउन होगा। पूरे छत्तीसगढ़ में लॉक डाउन का निर्णय नहीं लिया गया है। लॉकडाउन को लेकर कुछ ही देर में गाइडलाइन जारी की जा सकती है। वही, यह लॉकडाउन 1 हफ्तों का होगा। प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए यह निर्णय सरकार द्वारा लिया गया है। कुछ समय से ही संपूर्ण लॉकडाउन की मांग की जा रही थी, जिसे नजर अंदाज नहीं किया जा सकता था।
विदित हो कि राजधानी रायपुर में ही 1100 से अधिक कोरोना केस निकल चुके हैं। लगातार यहां कम्युनिटी स्प्रेड का खतरा बरकरार है। लोग नियमों का पालन भी नहीं कर रहे हैं। इन सभी बातों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।