Chhattisgarh | बस्तर में ‘नियद नेल्लानार योजना’ से ग्रामीणों को विकास का लाभ

Spread the love

Chhattisgarh | Villagers benefit from development through ‘Niyad Nellanar Yojana’ in Bastar

रायपुर, 17 नवंबर 2025। बस्तर में नक्सलवाद समाप्ति की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। ‘नियद नेल्लानार योजना’ के तहत अंदरूनी क्षेत्रों के ग्रामीणों को शासन की मूलभूत योजनाओं से जोड़ा जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कोण्डागांव में गाड़ा समाज द्वारा आयोजित बूढ़ादेव महोत्सव में लगभग 127 करोड़ रुपए के 61 विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया।

मुख्यमंत्री ने ग्राम कुधूर में अनुसूचित जनजाति बालिकाओं के लिए 100 सीटर छात्रावास, बहुउद्देशीय केंद्र, दिव्यांग सेंटर और कोचिंग सेंटर के लिए कुल 4.21 करोड़ रुपए की घोषणाएं की। इसके अलावा, कोनगुड़ से धनोरा मार्ग और केशकाल से विश्रामपुरी मार्ग के निर्माण हेतु 39 करोड़ रुपए और 90 लाख रुपए आवंटित किए गए।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेशभर में रजत महोत्सव मनाने का उल्लेख किया। उन्होंने प्राकृतिक संसाधनों, कृषि विकास और हितग्राहियों को लाभ देने वाली कल्याणकारी योजनाओं जैसे महतारी वंदन, तेंदूपत्ता संग्राहक कल्याण योजना और चरण पादुका योजना पर जोर दिया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री का पारम्परिक मोहरी वाद्ययंत्र के सामूहिक वादन से स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री ने बूढ़ादेव की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की।

कार्यक्रम में वन मंत्री केदार कश्यप, स्कूल शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव, सांसद महेश कश्यप, सांसद भोजराज नाग, विधायक नीलकंठ टेकाम, कांकेर विधायक आशाराम नेताम, जिला पंचायत अध्यक्ष रीता शोरी और गाड़ा समाज के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *