Chhattisgarh | लखमा के इलाज में देरी पर कांग्रेस का हमला

Spread the love

Chhattisgarh: Congress attacks delay in Lakhma’s treatment

रायपुर। पूर्व मंत्री व छह बार के विधायक कवासी लखमा की आंखों की गंभीर समस्या के इलाज में देरी को लेकर कांग्रेस ने जेल प्रशासन और सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा और विकास उपाध्याय ने मंगलवार को डीजीपी अरुण गौतम से मुलाकात कर लखमा को इलाज के लिए आवश्यक पुलिस बल उपलब्ध कराने की मांग वाला पत्र सौंपा।

विकास उपाध्याय ने बताया कि लखमा की आंखों की दिक्कतें लंबे समय से बढ़ रही हैं। जेल अस्पताल के डॉक्टरों ने स्पष्ट कहा है कि उनकी समस्या का उपचार जेल परिसर में संभव नहीं है और उन्हें बाहर ले जाना जरूरी है। बावजूद इसके, जेल प्रशासन और जिला प्रशासन द्वारा पुलिस बल उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है, जिसके कारण उनका उपचार अटका हुआ है।

उपाध्याय ने कहा कि चार दिन पहले वे पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष व सांसद राजा बरार के साथ लखमा से मुलाकात करने जेल गए थे। मुलाकात के दौरान लखमा ने अपनी आंखों की बिगड़ती स्थिति के बारे में विस्तार से बताया था और तत्काल इलाज की आवश्यकता जताई थी। कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि एक वरिष्ठ आदिवासी नेता और वर्तमान विधायक होने के बावजूद उनके साथ “सौतेला व्यवहार” किया जा रहा है और भाजपा सरकार के इशारे पर इलाज में देरी की जा रही है।

कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही कवासी लखमा को इलाज के लिए पुलिस बल उपलब्ध नहीं कराया गया, तो पार्टी सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *