Chhattisgarh: Paddy procurement begins; government imposes NSA on workers’ strike
रायपुर. छत्तीसगढ़ में आज से किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू हो गई है। हालांकि, सहकारी समितियों के कर्मचारी चार सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर थे, जिससे खरीद प्रक्रिया प्रभावित होने की आशंका बनी। इसके मद्देनजर सरकार ने धान खरीदी क्षेत्र में एस्मा लागू कर दिया।
गृह विभाग की अधिसूचना के अनुसार धान खरीदी के दौरान किसी भी प्रकार की हड़ताल पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। आदेश का उल्लंघन करने वाले कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सरकार ने एक दिन पहले ही हड़ताल में शामिल एक दर्जन से अधिक सोसाइटी प्रबंधकों को बर्खास्त कर दिया था। अब एस्मा लागू होने के बाद खरीदी प्रक्रिया हर स्थिति में निर्बाध रूप से चलाने का निर्देश दिया गया है। कर्मचारियों को अपने कार्यस्थलों पर लौटने और आदेश का पालन करने के लिए कहा गया है, अन्यथा कठोर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
