Chhattisgarh: Police arrested a suspect from a hotel with a country-made pistol and live cartridges.
कोरबा, 13 नवंबर 2025। कोरबा पुलिस ने शहर के एक होटल से एक शख्स को देशी कट्टा और 20 राउंड जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी पिछले तीन दिनों से होटल में रह रहा था, जबकि होटल रजिस्टर में उसकी कोई एंट्री नहीं थी।
पुलिस के अनुसार यह गिरफ्तारी उस समय हुई जब अधिकारी बालको थाना क्षेत्र में हाल ही में हुई चर्चित डकैती कांड की जांच में जुटे थे। डकैती कांड 10 नवंबर को ग्राम तराईडांड में हुआ था, जिसमें 20 नकाबपोश बदमाशों ने शत्रुघन दास के परिवार को बंधक बनाकर करोड़ों रुपए की चोरी की कोशिश की थी। इस मामले का संबंध कथित तौर पर काले लेवी मामले में आरोपी सौम्या चैरसिया से जोड़ा गया है।
कोरबा पुलिस की टीम ने संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी मिलने के बाद होटल में छापा मारा। तलाशी में उसके पास हथियार और जिंदा कारतूस बरामद हुए। आरोपी से पूछताछ जारी है।
पुलिस अभी यह पता लगाने में जुटी है कि गिरफ्तार शख्स का बालको में हुई डकैती कांड से कोई संबंध है या वह शहर में किसी और अपराध की योजना बना रहा था। अधिकारियों ने इस मामले में फिलहाल कोई अंतिम खुलासा नहीं किया है और जांच जारी है।
