Chhattisgarh: ED seizes Bhupesh Baghel’s son’s property worth ₹70 crore
रायपुर, 13 नवंबर 2025। छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल मचाते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल की लगभग ₹70 करोड़ की संपत्तियां जब्त कर ली हैं। यह कार्रवाई राज्य के बहुचर्चित शराब घोटाला मामले से जुड़ी बताई जा रही है।
ईडी के अनुसार, जांच में यह सामने आया कि चैतन्य बघेल ने घोटाले से प्राप्त रकम को अपने रियल एस्टेट और व्यावसायिक निवेशों में लगाया था। एजेंसी का दावा है कि इस शराब घोटाले में करीब ₹1,000 करोड़ की अवैध राशि की हेराफेरी हुई, जिसमें बघेल परिवार की भूमिका अहम रही।
जब्त की गई संपत्तियों में रायपुर और आसपास के क्षेत्रों की भूमि, भवन और बैंक खातों को शामिल किया गया है। यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत की गई है।
इस घटनाक्रम के बाद राजनीतिक हलकों में जोरदार प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। कांग्रेस नेताओं ने इसे राजनीतिक प्रतिशोध की कार्रवाई बताया, वहीं भाजपा ने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है।
