Bijapur Eye Operation Case | A three-member inquiry committee was formed on the complications of eye operation.
रायपुर, 13 नवंबर 2025। बीजापुर जिला अस्पताल में नेत्र ऑपरेशन के बाद कुछ मरीजों में आई जटिलता के मामले को गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य विभाग ने तत्काल कार्रवाई की है। आयुक्त सह संचालक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. प्रियंका शुक्ला ने तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है, जो तीन दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।
इस समिति में राज्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ. निधि अत्रिवाल, संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं बस्तर संभाग डॉ. महेश साण्डिया, और नेत्र सर्जन जिला चिकित्सालय जगदलपुर डॉ. सरिता थॉमस शामिल हैं। समिति को निर्देश दिए गए हैं कि वे बीजापुर जिला अस्पताल पहुंचकर नेत्र ऑपरेशन के दौरान उत्पन्न जटिलताओं के कारणों की जांच करें और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने हेतु आवश्यक सुझाव दें।
मामले की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 9 मरीजों को रायपुर के डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय में भर्ती कराया है। विभाग ने मरीजों के इलाज के लिए सभी आवश्यक उपकरण और दवाइयों की व्यवस्था सुनिश्चित की है।
आयुक्त सह संचालक डॉ. प्रियंका शुक्ला ने स्पष्ट किया कि विभाग इस मामले को अत्यंत गंभीरता से ले रहा है और जांच रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
