Chhattisgarh: Security forces counter red terror, 6 Naxals killed in Bijapur – CM Sai congratulates
रायपुर। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने बीजापुर में नक्सल विरोधी अभियान में मिली बड़ी सफलता पर सुरक्षाबलों को बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि डीआरजी और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में छह नक्सलियों के मारे जाने से यह साबित होता है कि राज्य में लाल आतंक अब अपने अंतिम चरण में है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह के नेतृत्व में 31 मार्च 2026 तक देश और प्रदेश से नक्सलवाद खत्म करने का जो संकल्प लिया गया है, उसकी दिशा में यह मुठभेड़ एक निर्णायक कदम है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ इस मिशन को आगे बढ़ा रही है। सुरक्षाबलों का यह साहसिक अभियान प्रदेश में शांति और विकास की नई राह प्रशस्त करेगा।
