Chhattisgarh | Ahmedabad Investor Connect receives investment proposals worth Rs 33,321 crore, opening up 14,900 employment opportunities
रायपुर/अहमदाबाद। छत्तीसगढ़ में औद्योगिक निवेश को लेकर एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। अहमदाबाद में आयोजित इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम में राज्य को ₹33,321 करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले हैं, जिससे 14,900 से अधिक रोजगार अवसर सृजित होंगे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस दौरान देश की शीर्ष कंपनियों को इंवेस्टमेंट लेटर्स प्रदान किए।
इन निवेश प्रस्तावों में थर्मल पावर प्लांट, ग्रीन स्टील, सोलर सेल, फार्मा और मेडिकल फूड सप्लीमेंट जैसे क्षेत्र शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि नई औद्योगिक नीति लागू होने के बाद से अब तक राज्य को ₹7.83 लाख करोड़ के कुल निवेश प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि “गुजरात और छत्तीसगढ़ मिलकर विकसित भारत के निर्माण में अहम भूमिका निभाएंगे।” उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ के पास ऊर्जा, खनिज, कुशल जनशक्ति और निवेश-अनुकूल नीतियाँ हैं, जो निवेशकों के लिए आकर्षक अवसर प्रदान करती हैं।
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि राज्य सरकार ने पिछले 22 महीनों में 350 से अधिक सुधार किए हैं और सिंगल विंडो सिस्टम से अनुमतियाँ अब तेजी से जारी हो रही हैं। बस्तर और सरगुजा जैसे आदिवासी अंचलों में निवेश पर अतिरिक्त प्रोत्साहन भी दिया जा रहा है।
मुख्य निवेशक कंपनियाँ –
टोरेंट पावर लिमिटेड – ₹22,900 करोड़ का निवेश, 1,600 मेगावाट थर्मल प्लांट, 5,000 रोजगार।
ओनिक्स थ्री एनर्सोल प्राइवेट लिमिटेड – ₹9,000 करोड़ का ग्रीन हाइड्रोजन और ग्रीन स्टील प्रोजेक्ट।
टोरेंट फार्मा लिमिटेड – ₹200 करोड़ का फार्मा यूनिट, 200 रोजगार।
लीजियम लाइफ साइंसेस – ₹101 करोड़ का मेडिकल फूड सप्लीमेंट यूनिट, 750 रोजगार।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ सीएसआईडीसी अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह, और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
