Bilaspur MEMU Train Accident | Mahvish passed away after a week
बिलासपुर। बिलासपुर रेल हादसे में घायल हुई डीपी विप्र कॉलेज की छात्रा महविश परवीन की इलाज के दौरान मौत हो गई है। महविश का इलाज अपोलो अस्पताल में चल रहा था, लेकिन डॉक्टरों के प्रयासों के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका। अब इस दर्दनाक हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है।
जानकारी के अनुसार, महविश बीएससी गणित की नियमित छात्रा थी और अपने चचेरे भाई की शादी में शामिल होने जांजगीर गई थी। 4 नवंबर को वह कोरबा-बिलासपुर मेमू ट्रेन से लौट रही थी, तभी लालखदान के पास मेमू ट्रेन की टक्कर मालगाड़ी से हो गई।
महविश महिला कोच में सवार थी और हादसे में दोनों पैर लोहे के एंगल के नीचे दब गए थे। उसके पैर में मल्टीपल फ्रैक्चर, कॉलर बोन और पसलियों में भी गंभीर चोटें आई थीं। हादसे के तुरंत बाद उसे सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर देखते हुए अपोलो अस्पताल रेफर किया था।
करीब एक सप्ताह तक चली जंग के बाद मंगलवार को महविश ने दम तोड़ दिया। कॉलेज प्रबंधन और दोस्तों ने उसकी मौत पर गहरा शोक जताया है।
