Chhattisgarh | डीएलएड-बीएड में दाखिले का आखिरी मौका

Spread the love

Chhattisgarh | Last chance for admission in D.El.Ed-B.Ed

रायपुर। डीएलएड, बीएड, बीए.बीएड और बीएससी.बीएड पाठ्यक्रम 2025-26 की शेष रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने अंतिम चरण का कैलेंडर जारी कर दिया है। यह इस सत्र की आखिरी प्रवेश प्रक्रिया होगी।

प्रवेश की मुख्य तिथियां –

विकल्प भरने की तिथि : 14 नवंबर 2025 (सुबह 10:30 बजे) से 16 नवंबर 2025 (शाम 5:00 बजे) तक

पहली सूची जारी : 18 नवंबर 2025

पहली सूची के अनुसार प्रवेश : 18 से 20 नवंबर 2025 (शाम 5 बजे तक)

दूसरी सूची जारी : 21 नवंबर 2025

दूसरी सूची के अनुसार प्रवेश : 21 से 24 नवंबर 2025 (शाम 5 बजे तक)

अंतिम सूची जारी : 26 नवंबर 2025

अंतिम सूची के अनुसार प्रवेश : 26 से 27 नवंबर 2025 (शाम 5 बजे तक)

एससीईआरटी ने बताया कि इस चरण में वही अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे जिन्होंने पहले पंजीकरण कराया था, लेकिन प्रवेश नहीं लिया। साथ ही नए अभ्यर्थी भी निर्धारित शुल्क जमा कर एक से पांच महाविद्यालयों का विकल्प दे सकते हैं।

सभी अभ्यर्थी पंजीकरण और प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी एससीईआरटी की आधिकारिक वेबसाइट https://scert.cg.gov.in
पर देख सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *