Chhattisgarh | छत्तीसगढ़ की संस्कृति ने विदेश में बिखेरा रंग, सैन फ्रांसिस्को में झलकी माटी की खुशबू

Spread the love

Chhattisgarh’s culture spreads its colours abroad, the fragrance of the soil is visible in San Francisco.

रायपुर, 11 नवम्बर 2025। अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में भारतीय दूतावास द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस समारोह में छत्तीसगढ़ की संस्कृति ने विदेशी धरती पर अपना जादू बिखेर दिया। कार्यक्रम में NACHA (North America Chhattisgarh Association) के बे एरिया चैप्टर ने विशेष भूमिका निभाई और राज्य की लोककला, परंपरा व हस्तशिल्प को अंतरराष्ट्रीय मंच पर शानदार तरीके से प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम में लगाए गए छत्तीसगढ़ स्टॉल ने सभी का ध्यान खींचा। इसमें पारंपरिक हस्तशिल्प, आभूषण और लोक उत्पादों की सुंदर झलक देखने को मिली। अतिथियों ने छत्तीसगढ़ की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और लोककलाओं की खूब सराहना की।

समारोह का मुख्य आकर्षण रहा छत्तीसगढ़ी लोकनृत्य का मनमोहक प्रदर्शन। पारंपरिक वेशभूषा में कलाकारों ने जब नृत्य प्रस्तुत किया तो पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा। भारतीय प्रवासी समुदाय और विदेशी मेहमान इस प्रदर्शन से मंत्रमुग्ध हो गए।

NACHA के सदस्यों ने कहा कि उनका उद्देश्य छत्तीसगढ़ की भाषा, संस्कृति और परंपराओं को विश्व स्तर पर पहुंचाना है। उन्होंने बताया कि इस तरह के आयोजन न केवल राज्य की पहचान को मजबूत करते हैं बल्कि प्रवासी छत्तीसगढ़वासियों को अपनी जड़ों से जोड़े रखते हैं।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने NACHA बे एरिया चैप्टर को बधाई देते हुए कहा कि प्रवासी छत्तीसगढ़वासी राज्य के “सांस्कृतिक राजदूत” हैं, जो विश्व में छत्तीसगढ़ की अस्मिता, परंपरा और गौरव को नई ऊँचाइयों तक पहुंचा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पहल “गौरव और माटी के प्रेम की सच्ची मिसाल” है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *