Chhattisgarh | Chief Minister Vishnu Dev Sai attended the Kalchuri Kalar Samaj convention.
रायपुर, 10 नवंबर 2025। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय रविवार को बिलासपुर जिले के रतनपुर में आयोजित कल्चुरी कलार समाज महासम्मेलन में शामिल हुए। उन्होंने भगवान सहस्रबाहु और बहादुर कलारीन दाई की पूजा-अर्चना कर विशाल सम्मेलन का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने रतनपुर में 100 बिस्तर वाले अस्पताल और 1 करोड़ रुपये की लागत से कल्चुरी समाज के सामुदायिक भवन निर्माण की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि धार्मिक नगरी रतनपुर के समग्र विकास के लिए 200 करोड़ रुपये की कार्ययोजना केंद्र सरकार की प्रसाद योजना के तहत स्वीकृति के लिए भेजी गई है। उन्होंने कहा, “कल्चुरी राजवंश ने देश में लगभग 1200 वर्षों तक शासन किया और जनता की समृद्धि व सामाजिक एकता की मिसाल कायम की। आज उनकी परंपरा हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है।”
कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने की। इस अवसर पर संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल, विधायक धरमलाल कौशिक, अमर अग्रवाल, अटल श्रीवास्तव, सुशांत शुक्ला, संगीता सिन्हा, क्रेडा अध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी, योग आयोग अध्यक्ष रूपनारायण सिन्हा, और महापौर पूजा विधानी समेत अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ खनिज, वन और जल संसाधनों से समृद्ध राज्य है। उन्होंने बताया कि सरकार ने मोदी गारंटी के तहत लगभग सभी वादे पूरे कर दिए हैं —
किसानों से 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी महतारी वंदन योजना के तहत 70 लाख महिलाओं को हर माह 1000 रुपये की सहायता और नक्सल प्रभावित इलाकों में तेज विकास कार्य जारी हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने 31 मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ को नक्सलवाद से पूर्णत: मुक्त करने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ महीनों में बस्तर के कई गांव विकास की मुख्यधारा से जुड़ चुके हैं।
साय ने राज्य की नई औद्योगिक नीति को देशभर में सराहे जाने की बात कहते हुए बताया कि अब तक 7.5 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जिनमें एआई और सेमीकंडक्टर उद्योगों की स्थापना शुरू हो चुकी है। उन्होंने कहा कि रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है और “अधिक रोजगार देने वाले उद्योगों को विशेष रियायतें” दी जा रही हैं।
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में कहा, “हमारा विजन डॉक्यूमेंट-2047 छत्तीसगढ़ के उज्जवल भविष्य की दिशा तय करता है। इसके लक्ष्य तभी पूरे होंगे जब हर समाज, हर नागरिक इसकी भागीदारी निभाएगा।”
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि रतनपुर कल्चुरी शासन का प्रमुख केंद्र रहा है, और आज डबल इंजन की सरकार विकास की गति को नई ऊंचाई दे रही है। उन्होंने नवा रायपुर में भगवान सहस्रबाहु के नाम पर चौक का नामकरण करने के लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया।
संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल ने कहा कि सनातन संस्कृति सामाजिक समरसता की प्रतीक है, और सभी समाजों के ईष्टदेवों के प्रति सम्मान भाव रखती है।
महासम्मेलन में शामिल होने से पहले मुख्यमंत्री ने मां महामाया मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना और आरती कर छत्तीसगढ़ की खुशहाली और समृद्धि की कामना की।
