Chhattisgarh | “If you feel suffocated in Congress, come to BJP” – Purandar Mishra’s jibe at Brihaspat Singh
रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस में जिला अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर मचे सियासी घमासान के बीच अब विवाद ने नया मोड़ ले लिया है। शनिवार को कांग्रेस से निष्कासित पूर्व विधायक बृहस्पत सिंह ने पार्टी पर कई गंभीर आरोप लगाए, जिसके बाद जिला कांग्रेस कमेटी ने थाने में जाकर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की।
इस पूरे मामले पर रायपुर उत्तर के विधायक पुरंदर मिश्रा ने तंज कसते हुए कहा कि अगर बृहस्पत सिंह कांग्रेस में परेशान हैं, तो वे बीजेपी में शामिल हो जाएं। उन्होंने कहा, “बीजेपी बड़े दिल वाली पार्टी है। कांग्रेस का कल्चर हमेशा से आदिवासियों को अपमानित करने वाला रहा है। पहले अमरजीत भगत का माइक छीना गया, अब बृहस्पत सिंह को अपशब्द कहकर नीचा दिखाया जा रहा है।”
मिश्रा ने आगे कहा कि “छत्तीसगढ़ में आदिवासियों का अपमान उचित नहीं। कांग्रेस न लोकसभा में है, न विधानसभा में, फिर भी अहंकार खत्म नहीं हुआ है। अगर बृहस्पत सिंह कांग्रेस में घुटन महसूस कर रहे हैं, तो बीजेपी का दरवाज़ा हमेशा खुला है। हमारी पार्टी विशाल हृदय वाली है, समुद्र में एक लोटा पानी आए या चला जाए, कोई फर्क नहीं पड़ता।”
