Chhattisgarh | स्टेशन पर बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

Spread the love

Chhattisgarh | Bangladeshi citizen arrested at the station

दुर्ग, 7 नवंबर। मुंबई पुलिस की गुप्त जानकारी पर कार्रवाई करते हुए दुर्ग जीआरपी ने शुक्रवार को शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस के एस-1 कोच से एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी का नाम अजमीर शेख बताया गया है, जो मुंबई में दर्ज एक आपराधिक मामले में फरार था और कोलकाता के रास्ते बांग्लादेश भागने की फिराक में था।

जानकारी के अनुसार, 7 नवंबर को दुर्ग स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर जीआरपी की टीम पहले से ही तैनात थी। ट्रेन के पहुंचते ही एस-1 कोच में छापेमारी की गई, जिसमें आरोपी अजमीर शेख को धर दबोचा गया। थाना इंचार्ज राजेंद्र सिंह के मुताबिक, आरोपी ने जनरल टिकट लिया था लेकिन टीटी से सांठगांठ कर स्लीपर कोच में यात्रा कर रहा था। उसके पास पासपोर्ट, वीजा या कोई वैध पहचान पत्र नहीं मिला।

मुंबई पुलिस की टीम आरोपी को लेने रायपुर हवाई मार्ग से पहुंच चुकी है और अब दुर्ग के लिए रवाना हो गई है। आवश्यक दस्तावेजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद आरोपी को मुंबई पुलिस के हवाले कर दिया जाएगा।

वहीं, पुलिस को शक है कि आरोपी के अन्य सहयोगी भी भारत में सक्रिय हो सकते हैं। इसको देखते हुए जीआरपी ने खुफिया एजेंसियों के साथ मिलकर गहन जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *