Chief Minister’s instructions: Irrigation projects should be expedited, quality work should be a priority.
रायपुर, 7 नवंबर 2025। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने शुक्रवार को राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में जल संसाधन विभाग की समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने प्रदेशभर में चल रही निर्माणाधीन और प्रगतिरत सिंचाई परियोजनाओं की विस्तृत समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से और निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरे किए जाएँ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जल संसाधन परियोजनाएँ राज्य के सर्वांगीण विकास की रीढ़ हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी और आम जनता को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए सभी परियोजनाओं में गति लाना जरूरी है।
मुख्यमंत्री श्री साय ने स्पष्ट निर्देश दिए कि परियोजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता, गुणवत्ता और समयबद्धता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने यह भी कहा कि अधूरी परियोजनाओं को शीघ्र पूर्ण करने के लिए विभागीय स्तर पर ठोस रणनीति तैयार की जाए।
बैठक के दौरान जल संसाधन विभाग के सचिव श्री राजेश सुकुमार टोप्पो ने मुख्यमंत्री को राज्य की प्रमुख सिंचाई योजनाओं और प्रगतिरत परियोजनाओं की स्थिति पर पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से जानकारी दी।
बैठक में मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री सुबोध कुमार सिंह, सचिव श्री पी. दयानंद, और विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
