GST Payment Chhattisgarh | Now GST payment is possible through credit card, debit card and UPI…
रायपुर, 7 नवंबर 2025। छत्तीसगढ़ सरकार ने व्यापारियों और करदाताओं को बड़ी राहत देते हुए जीएसटी भुगतान के लिए क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और यूपीआई (UPI) की सुविधा पूरे राज्य में शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के मार्गदर्शन और वित्त मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी के निर्देश पर यह सुविधा आज से प्रभावी हो गई है।
अब तक जीएसटी भुगतान के लिए केवल नेट बैंकिंग और ओटीसी (Over the Counter) के माध्यम उपलब्ध थे, जिससे छोटे व्यापारियों को कई बार तकनीकी दिक्कतों और बैंक सर्वर डाउन जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता था। नई डिजिटल सुविधा से अब भुगतान प्रक्रिया और अधिक तेज़, सुरक्षित और पारदर्शी हो गई है।
व्यापारी वर्ग लंबे समय से यह मांग कर रहा था कि आधुनिक डिजिटल माध्यमों को जीएसटी पोर्टल से जोड़ा जाए, ताकि कर भुगतान सरल और उपयोगकर्ता अनुकूल बने। वित्त मंत्री श्री चौधरी ने इस मांग को प्राथमिकता देते हुए ट्रेज़री और राज्य जीएसटी विभाग को संयुक्त रूप से योजना लागू करने का निर्देश दिया था।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कहा, “राज्य सरकार का लक्ष्य है कि हर व्यापारी और नागरिक को शासन की प्रक्रिया सरल, सुलभ और पारदर्शी रूप में मिले। क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और यूपीआई से जीएसटी भुगतान की यह व्यवस्था इसी दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगी।”
वहीं वित्त मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी ने कहा कि इस नई सुविधा से करदाताओं को बड़ी राहत मिलेगी और ईज ऑफ डूइंग बिज़नेस के तहत छत्तीसगढ़ एक डिजिटल टैक्स प्रशासन वाला अग्रणी राज्य बनेगा।
यह सुविधा अब www.gst.gov.in पोर्टल पर उपलब्ध है, जहां करदाता लॉगिन कर सीधे डिजिटल माध्यम से टैक्स भुगतान कर सकते हैं।
