Chhattisgarh | महिला की शिकायत के बाद IPS डांगी पर गिरी गाज

Spread the love

Chhattisgarh | IPS Dangi faces action after woman’s complaint

रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस अकादमी, चंदखुरी के डायरेक्टर IPS रतनलाल डांगी पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगने के बाद राज्य सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। गृह विभाग ने उन्हें उनके पद से हटा दिया है और पुलिस मुख्यालय (PHQ) में अटैच कर दिया है।

नई नियुक्ति –

रतनलाल डांगी की जगह 2004 बैच के IPS अजय यादव को पुलिस अकादमी, चंदखुरी का नया डायरेक्टर बनाया गया है। यह आदेश गृह विभाग के सचिव हिमशिखर गुप्ता ने गुरुवार को जारी किया।

शिकायत की जानकारी –

मिली जानकारी के अनुसार, एक SI की पत्नी ने 15 अक्टूबर 2025 को पुलिस मुख्यालय में डांगी के खिलाफ डीजीपी को शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में महिला ने आरोप लगाया कि 2017 में कोरबा में एसपी रहते हुए उनकी डांगी से पहचान हुई थी, जो बाद में सोशल मीडिया के जरिए संपर्क में बदल गई।

महिला ने दावा किया कि डांगी ने दंतेवाड़ा, राजनांदगांव और सरगुजा में पदस्थ रहते हुए भी लगातार उन्हें परेशान किया। बिलासपुर में आईजी रहते हुए, डांगी ने allegedly महिला को बंगले में बुलाने की कोशिश की और मना करने पर तबादले की धमकी दी। चंदखुरी पुलिस अकादमी में तैनाती के दौरान भी वीडियो कॉल के माध्यम से सुबह 5 बजे से रात 10 बजे तक संपर्क बनाए रखने का दबाव डालते थे। महिला ने कई डिजिटल साक्ष्य और वीडियो कॉल रिकॉर्डिंग भी जमा करवाई हैं।

डांगी का बयान –

इस मामले में डांगी ने आरोपों का खंडन किया। उन्होंने कहा कि महिला उन्हें ब्लैकमेल कर रही है और यह सब बदनाम करने व पैसे की मांग के लिए किया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि महिला पहले भी विवादों और धोखाधड़ी मामलों में शामिल रही हैं।

जांच की स्थिति –

इस मामले की जांच आईजी आनंद छाबड़ा कर रहे हैं। जांच दल में महिला अधिकारियों को भी शामिल किया गया है। प्रारंभिक 14 दिन की जांच और इंटरनल रिपोर्ट के आधार पर गृह विभाग ने यह कार्रवाई की है।

यह मामला छत्तीसगढ़ पुलिस में यौन उत्पीड़न और जिम्मेदार अधिकारियों की जवाबदेही पर एक बड़ा संकेत माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *