केशकाल | व्यापारी संघ के प्रतिनिधियों के साथ प्रशासन ने की चर्चा ! 20 नवंबर से शुरू होगा सड़क नवीनीकरण का कार्य ! शुक्रवार शाम बैठक में तय होगी आंदोलन की अगली रूपरेखा….

Spread the love

नीरज उपाध्याय/केशकाल:- राष्ट्रीय राजमार्ग 30 केशकाल शहर के जर्जर सड़क को लेकर गुरुवार को हुए नगर बंद के बाद प्रशासन की ओर से एक राहत भरी खबर सामने आ रही है। जी हां, तकनीकी खामियों के कारण लंबित टेंडर प्रक्रिया अब लगभग पूरी होने वाली है। 3.8 किलोमीटर की इस सड़क के लिए 8.19 करोड़ की लागत से बनी निविदा 7 नवंबर की सुबह 11:30 बजे खुलने वाला है। जिसमें स्पष्ट हो जाएगा कि आखिर वो कौन ठेकेदार होगा जो केशकाल शहर की सड़क का कायाकल्प करेगा।

दरअसल व्यापारी संघ एवं नगरवासियों के द्वारा किए गए नगर बंद को सभी व्यापारियों का भरपूर समर्थन मिला है। जिसके बाद केशकाल एसडीएम आकांक्षा नायक ने पुनः व्यापारी संघ व नगरवासियों के एक प्रतिनिधिमंडल की बैठक बुलाई। इस बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के एसडीओ के साथ काफी महत्वपूर्ण चर्चाएं हुईं। साथ ही सड़क नवीनीकरण से सम्बंधित कुछ ताजा अपडेट भी प्राप्त हुए है।

निविदा में 6 ठेकेदारों ने भाग लिया है- एसडीओ

इस बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के एसडीओ शशिकांत द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि एनएच 30 केशकाल शहर 167.000 से 170.800 तक की सड़क के नवीनीकरण हेतु 8,19,67000 रुपए की लागत से निविदा आमंत्रित की गई है। जिसमे कुल 6 ठेकेदारों ने भाग लिया है। इस निविदा की बिडिंग ओपन होने की तिथि 7 नवंबर सुबह 11:30 बजे निर्धारित है।

कल पंचवटी से शुरू होगा बीटी पेंच मरम्मत कार्य-

केशकाल एसडीएम आकांक्षा नायक ने बताया कि व्यापारी संघ व नगरवासियों के प्रतिनिधिमंडल से चर्चा हुई, जिसमें एनएच के एसडीओ ने आश्वासन दिया है कि 7 नवम्बर से पंचवटी से टाटामारी जाने वाले तिराहे (एनएच-30) तक की सड़क में बीटी पेंच मरम्मत शुरू करवा दिया जाएगा। इसके साथी निविदा प्रक्रिया को भी जल्द से जल्द पूरा करके आगामी 20 नवंबर तक केशकाल शहर की सड़क के नवीनीकरण का कार्य शुरू करवाने का भरपूर प्रयास किया जा रहा है।

पुनः बैठक रखकर सर्वसहमति से अगला निर्णय लिया जाएगा- नीरज अग्निहोत्री

व्यापारी संघ के सदस्य नीरज अग्निहोत्री ने इस बैठक के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि अधिकारियों से मिले आश्वासन से हम संतुष्ट हैं। चूंकि आंदोलन की रूपरेखा सैकड़ो नगरवासियों और व्यापारी संघ के पदाधिकारियों के साथ मिलकर बनाई गई है। ऐसे में 7 नवंबर की शाम 8:30 बजे हम पुनः एक बैठक आयोजित करेंगे। जिसमें इस आंदोलन को स्थगित करने अथवा आगे बढ़ाने के संबंध में सभी लोगों से राय ली जाएगी। जो भी निर्णय होगा उसे मीडिया व प्रशासन से साझा किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *