Chhattisgarh: 6.9 million women received a gift; the government transferred Rs 647 crore.
रायपुर, 5 नवंबर। छत्तीसगढ़ की महिलाओं के लिए आज का दिन बेहद खास रहा। मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी ‘महतारी वंदन योजना’ के तहत रविवार को 69 लाख से अधिक महिलाओं को 21वीं किश्त के रूप में 647 करोड़ 28 लाख 36 हजार 500 रुपए की राशि उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की गई। यह राशि राजनांदगांव में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन के हाथों जारी की गई।
समारोह में उपराष्ट्रपति ने ‘लखपति दीदी सम्मेलन’ में शामिल होकर लाभार्थी महिलाओं को संबोधित किया और कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार का यह कदम महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक मजबूत पहल है।
इस योजना के तहत राज्य की 7658 महिलाएं जो बस्तर संभाग के माओवाद मुक्त गांवों से हैं, उन्हें पहली बार योजना का लाभ मिला है। ये वे क्षेत्र हैं, जो पिछले 22 महीनों में सरकार के माओवाद उन्मूलन अभियान के चलते नक्सल प्रभाव से पूरी तरह मुक्त हुए हैं।
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़ा कदम
महतारी वंदन योजना का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत और आत्मनिर्भर बनाना है। योजना के तहत हर महिला को प्रति माह 1000 रुपए की सहायता राशि दी जाती है। अब तक इस योजना के माध्यम से 20 किश्तों में कुल 13,024 करोड़ 40 लाख रुपए वितरित किए जा चुके हैं।
आज जारी 21वीं किश्त के साथ यह आंकड़ा 13,671 करोड़ 68 लाख रुपए तक पहुंच गया है।
