Chhattisgarh | Major attack by the army on Naxalites in Bastar, 3 Naxalites killed…
बीजापुर। छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर बुधवार सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ जारी है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, इस एनकाउंटर में 3 नक्सली मारे गए हैं। जवानों ने जंगल के अंदर नक्सलियों को चारों ओर से घेर लिया है। यह मुठभेड़ अन्नाराम और मरीमल्ला के जंगलों में हो रही है।
मारे गए नक्सलियों की आधिकारिक पुष्टि बाकी
सूत्रों के अनुसार, मुठभेड़ नक्सलियों की मद्देड एरिया कमेटी से हो रही है। जवानों ने मौके से बड़ी संख्या में हथियार बरामद किए हैं। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। हालांकि, पुलिस ने अभी तक नक्सलियों के मारे जाने की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ फोर्स का निर्णायक अभियान
नक्सल प्रभावित इलाकों में अब फोर्स ने नक्सलियों के खात्मे की व्यापक तैयारी शुरू कर दी है। कई बड़े नेताओं के मारे जाने के बाद सुरक्षा बल एक्टिव मोड में हैं। फोर्स का फोकस फिलहाल बस्तर के 50 चुनिंदा गांवों पर है, जहां नक्सलियों की पकड़ खत्म करने की योजना बनाई गई है।
इस अभियान की शुरुआत बीजापुर जिले से की जा रही है। इसके लिए नारायणपुर, बस्तर, दंतेवाड़ा और सुकमा से DRG (District Reserve Group) के जवानों की 10 से ज्यादा टीमें बनाई गई हैं। जवानों की सभी छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं और उन्हें अगले आदेश तक ड्यूटी पर तैनात रहने के निर्देश दिए गए हैं।
सूत्रों के अनुसार, यह ऑपरेशन अबूझमाड़ और करेंगुट्टा जैसे बड़े अभियानों की तर्ज पर बड़े पैमाने पर चलाया जा रहा है।
हाल के बड़े एनकाउंटर
28 सितंबर को ओडिशा बॉर्डर पर DRG, गरियाबंद और कांकेर पुलिस ने 3 इनामी नक्सलियों को मार गिराया था।
22 सितंबर को नारायणपुर में सेंट्रल कमेटी के 2 नक्सली, जिन पर 1.8-1.8 करोड़ का इनाम था, मुठभेड़ में मारे गए थे।
11 सितंबर को गरियाबंद में फोर्स ने 5 करोड़ के 10 इनामी नक्सलियों को ढेर किया था, जिनमें कई केंद्रीय समिति सदस्य शामिल थे।
लगातार हो रही इन कार्रवाइयों से यह साफ है कि बस्तर में नक्सलियों की कमर तोड़ने के लिए फोर्स पूरी तरह आक्रामक हो चुकी है।
