Chhattisgarh Train Accident | मृतकों के परिजनों को ₹10 लाख, घायलों को ₹5 लाख सहायता

Spread the love

Chhattisgarh Train Accident | ₹10 lakh assistance to the next of kin of the deceased, ₹5 lakh to the injured

बिलासपुर, 4 नवंबर 2025। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में मंगलवार को एक बड़ा रेल हादसा हुआ। लाल खदान स्टेशन के पास मालगाड़ी और पैसेंजर ट्रेन की जोरदार टक्कर हो गई, जिससे कई डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में 4 यात्रियों की मौत हो गई है, जबकि 12 से अधिक लोग घायल हुए हैं। इनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस हादसे की पुष्टि बिलासपुर कलेक्टर ने की है।

जैसे ही हादसे की सूचना मिली, रेलवे और जिला प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं और तुरंत राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया। गैस कटर की मदद से फंसे यात्रियों को बाहर निकाला जा रहा है। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

रेलवे मंत्रालय ने हादसे की गंभीरता को देखते हुए राहत कार्यों की सीधी मॉनिटरिंग शुरू कर दी है। साथ ही, दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी (CRS) स्तर की कमेटी गठित की गई है।

मुआवजे की घोषणा

रेलवे ने मृतक और घायलों के परिजनों के लिए मुआवजे की घोषणा की है –

मृतक के परिवार को ₹10 लाख

गंभीर घायलों को ₹5 लाख

सामान्य घायलों को ₹1 लाख

रेल संचालन प्रभावित

हादसे के बाद हावड़ा रूट पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है। कई ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है और कुछ को रद्द करना पड़ा है। रेलवे अधिकारी और बचाव दल मौके पर मौजूद हैं और परिचालन बहाल करने के प्रयास तेज़ी से जारी हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *