Chhattisgarh | छत्तीसगढ़ से कोस्टा रिका को 12 मीट्रिक टन फोर्टिफाइड राइस कर्नेल का निर्यात

Spread the love

Chhattisgarh exports 12 metric tonnes of fortified rice kernels to Costa Rica

रायपुर, 4 नवंबर 2025। छत्तीसगढ़ ने आज एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। राज्य से 12 मीट्रिक टन फोर्टिफाइड राइस कर्नेल (Fortified Rice Kernel – FRK) का निर्यात कोस्टा रिका को किया गया है। यह कदम न केवल प्रदेश की बढ़ती वैश्विक पहचान को दर्शाता है, बल्कि आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पड़ाव भी है।

मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने इस अवसर पर कहा कि यह उपलब्धि छत्तीसगढ़ की साख को वैश्विक मंच पर नई ऊँचाई दे रही है। उन्होंने कहा, “यह हमारे किसानों, मिल संचालकों और निर्यातकों की मेहनत का परिणाम है। आज छत्तीसगढ़ केवल भारत का अन्नदाता नहीं, बल्कि पोषण, नवाचार और गुणवत्ता का वैश्विक ब्रांड बन रहा है।”

मुख्यमंत्री साय ने इस निर्यात को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रहे कुपोषण मुक्त भारत अभियान का वैश्विक विस्तार बताया। उन्होंने कहा कि फोर्टिफाइड राइस कर्नेल में आयरन, फोलिक एसिड और विटामिन-बी12 जैसे आवश्यक पोषक तत्वों का समावेश किया जाता है, जो खाद्य सुरक्षा और समाज के पोषण स्तर को मजबूत बनाता है।

उन्होंने कहा, “यह उपलब्धि न केवल आर्थिक समृद्धि की दिशा में राज्य को आगे बढ़ाएगी, बल्कि प्रधानमंत्री मोदी जी के ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘कुपोषण मुक्त भारत’ के विज़न को नई ऊर्जा प्रदान करेगी।”

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने दी जानकारी

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ से फोर्टिफाइड राइस कर्नेल की पहली खेप कोस्टा रिका भेजी गई है। उन्होंने इसे भारत के पोषण मिशन और वैश्विक व्यापार दोनों के लिए मील का पत्थर बताया।

श्री गोयल ने कहा कि यह पहल न केवल विदेशी व्यापार को सशक्त बनाएगी, बल्कि किसानों और निर्यातकों को नए बाजार और बेहतर मूल्य प्राप्ति के अवसर भी देगी।

मुख्यमंत्री साय ने इसे “आत्मनिर्भर छत्तीसगढ़ की दिशा में ऐतिहासिक कदम” बताते हुए कहा कि यह सफलता राज्य को वैश्विक व्यापार और पोषण मिशन दोनों में अग्रणी बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *