Supercross Championship | Chief Minister rode a bike and gave the message of safe driving to the youth
रायपुर, 4 नवम्बर 2025। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना की रजत जयंती वर्ष के अवसर पर राजधानी रायपुर का बूढ़ापारा आउटडोर स्टेडियम 8 और 9 नवंबर को रफ्तार, जोश और युवाओं के उत्साह से गूंजेगा। इस मौके पर एमआरएफ नेशनल सुपरक्रॉस बाइक रेसिंग चैम्पियनशिप 2025 का भव्य आयोजन होगा।
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने आज स्वयं बाइक चलाकर युवाओं को सुरक्षित ड्राइविंग और ट्रैफिक नियमों के पालन का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि जीवन अनमोल है, इसलिए हेलमेट पहनना और ट्रैफिक नियमों का पालन करना हर युवा की जिम्मेदारी है। सड़क पर रेसिंग नहीं, बल्कि सुरक्षित ट्रैक पर अपनी प्रतिभा दिखाना ही सच्ची समझदारी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि रजत जयंती वर्ष न केवल उपलब्धियों का उत्सव है, बल्कि नई पीढ़ी में अनुशासन, जिम्मेदारी और सकारात्मक ऊर्जा का संदेश देने का अवसर भी है। उन्होंने युवाओं से कहा कि वे अपनी गति को संयम और संकल्प के साथ जोड़ें, ताकि छत्तीसगढ़ का नाम नई ऊंचाइयों पर पहुंचे।
छत्तीसगढ़ मोटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री उज्जवल दीपक ने बताया कि यह आयोजन युवाओं में रफ्तार के प्रति जुनून को सकारात्मक दिशा देने का प्रयास है। उन्होंने कहा, “हम चाहते हैं कि रफ्तार जुनून बने, जोखिम नहीं, यही इस चैम्पियनशिप की असली सोच है।”
इस दो दिवसीय सुपरक्रॉस चैम्पियनशिप में देश के शीर्ष राइडर्स भाग लेंगे। एमआरएफ के सहयोग से आयोजित यह प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ को देश के मोटर स्पोर्ट्स मानचित्र पर नई पहचान दिलाने जा रही है। आयोजन के दौरान सभी सुरक्षा मानकों का पूर्ण पालन किया जाएगा और रेसिंग विशेष रूप से निर्मित ट्रैक पर होगी।
